कोरोना ने ऐसी तस्वीर दिखाई है जिसको इंसान कभी भूल नही पायेगा। न जाने कितने अस्पताल की दहलीज पर कुछ सांसों की उम्मीद लिए गुजर गए और न जाने कितने घरों में मातम के सिर्फ दिए ही जले। अब महामारी निकल रही है तो लॉक डाउन में भूखमरी मुँह बाए खड़ी हुई है। उम्मीद संस्था रोजाना सेकड़ो लोगो को लखनऊ शहर के चारबाग क्षेत्र में निःशुल्क लंगर सेवा कर रही है। आइये इस सेवा में अपना योगदान दे और गरीब और जरूरत मंद लोगो के लिए संचालित भोजन सेवा में अपना योगदान दे। Let’s come forward to fight against Hunger during this corona epidemic.