https://ummeedngo.org/wp-content/uploads/2017/11/1-6.jpg

ऐसेंड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फाइट अगेंस्ट कोरोनावायरस सीएसआर एंड अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत उम्मीद संस्था द्वारा संचालित नगर निगम के जियामऊ रैन बसेरे में एक वाटर कूलर 5 लीटर कैन में सैनिटाइजर 5 लीटर केन में सफाई के लिए सोडियम सेनीटाइजर उपयोग के लिए दो स्प्रे बॉटल 200 मास्क 200 हैंड ग्लव्स और सभी बुजुर्गों को ल केले संतरे और मिठाई भी वितरण किए गए । वितरण कार्यक्रम में कर्नल राकेश रस्तोगी जी (आर0ओ0ओ0), श्री पीयूष चतुर्वेदी जी (सर्किल मैनेजर), श्री उमेश कुमार सिंह जी (एच0आर0), श्री वैभव पाठक, श्री हेमंत गुप्ता, श्री आशुतोष द्विवेदी, श्री विकास तिवारी, श्री ह्रदयेश सिंह, आदि उपस्थित रहे एवं उम्मीद संस्था की तरफ से सुश्री आराधना सिंह (उप सचिव उम्मीद संस्था), श्री सत्येंद्र (संचालक केअर टेकर जियामऊ रैन बसेरा), श्री रोहित कुमार( रैन बसेरा कोऑर्डिनेटर) आदि उपस्थित रहे। उम्मीद संस्था ऐसेंड टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का तहे दिल से शुक्रिया प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *